Friday 28 April 2017

आग



एक धरातल
चार रंग के फूल उगाता
चारों के काँटे फ़िर लड़ते
छलनी करते
फूलों का दिल
पौधे बेचारे काँप से जाते
काँप से जाते
आगामी कोहरा भाँप से जाते
आग लगेगी जंगल में
नहीं !! नहीं !! आग !!
नहीं !!
सब जल जायेगा !
सिर्फ राख का ढेर …
बंजर धरातल रह जायेगा !!


#thoughtful_anil

No comments:

Post a Comment

#हां_कंश_मैं...

#हां_कंश_मैं.. मैं तुच्छ मैं स्वार्थी मैं घृणापात्र मरघट की राख़ मैं नफ़रत की आंख मैं चोर मैं पापी अघोर मैं लोभी मैं कामी मैं चरित्...