Monday 6 November 2017

खाना क्यों पकाया आज ?

क्यों पकाया खाना आज
भूखी बिल्ली भूखा बाज
खाना क्यों पकाया आज
बन्दर के सर पे है ताज
बाकी बातें हैं सब राज
तुम ये बताओ
खाना क्यों पकाया आज
आंधी पानी कूड़ा करकट
सबका अब होगा आगाज़
समझ नहीं आता
तुमने खाना क्यों पकाया आज
लो ! बिजली गुल है धुप्प अँधेरा
अब कीड़ो का हुआ है राज
फिर भी देखो !
तुमने खाना पकाया आज
बन्दर उछला
गिर गया ताज
तुमने खाना बनाया आज
शायद तुमको भी मांगता है ताज
इसीलिये
खाना बनाया आज !!

#thoughtful_anil©

No comments:

Post a Comment

#हां_कंश_मैं...

#हां_कंश_मैं.. मैं तुच्छ मैं स्वार्थी मैं घृणापात्र मरघट की राख़ मैं नफ़रत की आंख मैं चोर मैं पापी अघोर मैं लोभी मैं कामी मैं चरित्...