Friday 28 April 2017

कुछ विचार करते हैं


कुछ विचार करते हैं ,
बिन विचारों के.
शायद सूखा पड़ गया है
बाहर की तरह.…
अंदर भी.
सबकुछ रुखा पड़ गया है
अजीब सी शांति है
इन आधुनिक गाँवो में .
सब पलायन कर गये ……
कुछ भूख मिटाने को
कुछ चार पैसे कमाने को .
सरकारें दोनों तरफ़ खामोश हैं…
तमाशबीन हैं…
तमाशा बन रहा है बनता रहेगा
आपकी खमोशी तक…
खुद की बेहोशी तक…


#thoughtful_anil


No comments:

Post a Comment

#हां_कंश_मैं...

#हां_कंश_मैं.. मैं तुच्छ मैं स्वार्थी मैं घृणापात्र मरघट की राख़ मैं नफ़रत की आंख मैं चोर मैं पापी अघोर मैं लोभी मैं कामी मैं चरित्...